Top 10 General Knowledge Question With Keypoint In Hindi

Top 10 General Knowledge Question With Keypoint In Hindi For Competitive Exam SSC, Police, UPSC, IAS, IPS, IFS, SSC CGL, CHSL, Clerk, Banking jobs, RRB, ALP, NTPC, State PSC.

1. सियाचिन ग्लेशियर विवाद किन दो देशों के मध्य है ?
उत्तर : पाकिस्तान और भारत
Keypoint - पृथ्वी का सबसे ऊंचा युद्ध क्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर है । जहां पाकिस्तान और भारत में अप्रैल 1984 के बाद से आज़ादी से लड़ी गई है। दोनों देश 6000 मीटर (20,000 फीट) की ऊंचाई पर क्षेत्र में स्थायी सैन्य उपस्थिति बनाए रखते हैं।

2. राज्य सरकार का संवैधानिक प्रधान कौन होता है ?
उत्तर : राज्यपाल
Keypoint - भारत के संविधान के अनुच्‍छेद 153 अनुसार प्रत्‍येक राज्‍य के लिए एक राज्‍यपाल होगा । राज्यपाल राज्य कार्यपालिका का संवैधानिक प्रमुख होता है ।

3. स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर-जनरल कौन थे?
उत्तर : चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
Keypoint - आजादी के बाद भारत के पहले और अंतिम भारतीय गवर्नर-जनरल थे । चक्रवर्ती राजगोपालाचारी को राजाजी के नाम से जाना जाता था । लॉर्ड माउंटबेटन भारत के अंतिम ब्रिटिश गवर्नर-जनरल थे ।

4. भारत का राष्ट्रीय पशु कौन-सा है?
उत्तर : बाघ
Keypoint - ताकत, फुर्तीलापन और शक्ति के कारण बाघ को भारत के राष्‍ट्रीय जानवर के रूप में गौरवान्वित किया है। साल 1972 के पहले शेर भारत का राष्ट्रीय पशु था.

5. राज्य विधानमंडल के सत्र को कौन आहुत तथा स्थगित करता है?
उत्तर : राज्यपाल
Keypoint - राज्यपाल को किसी भी आपात स्थिति में राज्य विधानसभा बुलाने और उसे किसी भी समय भंग करने का अधिकार है। दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाने का भी अधिकार है।

6. सर्वप्रथम किसे दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया गया?
उत्तर : देविका रानी
Keypoint - देविका रानी को वर्ष 1969 दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया गया। देविका रानी विशाखापट्टनम शहर की थी। देविका रानी को पद्म श्री से नवाज़ा गया था ।

7. महाभारत में कुल कितने पर्व (अध्याय) हैं?
उत्तर : अट्ठार
Keypoint - महाभारत ग्रंथ में कुल 18 पर्व है । भीष्म पर्व, द्रोण पर्व, आदि पर्व, अश्वमेधिक पर्व, सभा पर्व, वन पर्व, विराट पर्व, उद्योग पर्व, महाप्रस्थानिक पर्व, सौप्तिक पर्व, स्त्री पर्व, शांति पर्व, अनुशासन पर्व, मौसल पर्व, कर्ण पर्व, शल्य पर्व, स्वर्गारोहण पर्व तथा आश्रम्वासिक पर्व है।

8. ग्रहों की गति के नियमों का प्रस्ताव किसने दिया?
उत्तर - जोहानस केपलर
Keypoint - जोहानस केपलर जर्मनी के महान वैज्ञानिक और गणितज्ञ था । केप्लर ने ग्रहों की गति के तीन नियम दिए । केप्लर के प्रथम नियम में कहा गया है कि ग्रह सूर्य के चारों ओर अण्डाकार पथ में घूमते हैं। 

9. भारत की सबसे छोटी सीमा रेखा किस देश के साथ है?
उत्तर : अफगानिस्तान
Keypoint - भारत और अफगनिस्तान बीच में डुरंड रेखा 106 किमी लंबि सीमा है । जो सबसे छोटी सीमा रेखा है । डुरंड रेखा की स्थापना वर्ष 1896 में हुई थी और इसे ब्रिटिश सर मोर्टिमर डूरंड के नाम से जाना जाता है।

10. विश्व का विशालतम स्तनधारी कौन-सा है ?
उत्तर : व्हेल
Keypoint - व्हेल एक समुद्री स्तनधारी जीव है। इसकी लंबाई लगभग 30 मीटर तक हो सकती है । जिसका वजन 180 टन तक हो सकता है । व्हेल विश्व का सबसे बड़ा जीव है ।
और नया पुराने