Top 25+ GK Question With Answer In Hindi

Top 25+ GK Question With Answer In Hindi For Competitive Exam SSC, Police, UPSC, IAS, IPS, IFS, SSC CGL, CHSL, Clerk, Banking jobs, RRB, ALP, NTPC, State PSC.


Q
. रोहिणी शुंखला का प्रथम उपग्रह कब छोड़ा गया था?
उत्तर : 1979

Q. अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जाता है ?
उत्तर : लोकसभा

Q. प्रथम गोलमेज सम्मेलन कहां आयोजित किया गया था?
उत्तर : लंदन 

Q. अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जाता है ?
उत्तर : लोकसभा

Q. गांधीजी ने किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया था?
उत्तर : द्वितीय गोलमेज सम्मेलन

Q. जल का घनत्व किस तापक्रम पर अधिकतम होता है ?
उत्तर : 4°C

Q. विश्व का सबसे बड़ा मुख्य धारा बांध कौन सा है ?
उत्तर : हीराकुंड बांध

Q. आर्सेनिक का रासायनिक सूत्र क्या है?
उत्तर : As

Q. केन्द्रीय असेम्बली में बम फेंकने में भगत सिंह का साथी कौन था?
उत्तर : बटुकेश्वर दत्त 

Q. सुबहे आजादी नामक विख्यात कविता की रचना किसने की ?
उत्तर : फैज अहमद फैज

Q. किस कंपनी ने ई-चौपाल नामक ग्रामीण विपणन तंत्र प्रारंभ किया है ?
उत्तर : आई. टी. सी

Q. संघ के पदेन वरीयता क्रम में लोकसभा उपाध्यक्ष का स्थान कौन-सा है ?
उत्तर : 13वा

Q. रंगीन टीवी का नियमित प्रसारण कब शुरू हुआ ?
उत्तर : 15 अगस्त, 1982

Q. सबसे तीव्रतम पक्षी कौन है ?
उत्तर : पेरेग्रीन फाल्कन

Q. भारत में किस संस्था द्वारा तांबे का सर्वाधिक उत्पादन किया जाता है?
उत्तर : हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड

Q. निम्नतापी इंजनों का अन्प्रयोग किसमें होता है?
उत्तर : रॉकेट प्रौद्योगिकी

Q. लंदन में संपन्न प्रथम गोलमेज सम्मेलन में भारतीय ईसाईयों प्रतिनिधियों का किसने प्रतिनिधित्व किया था?
उत्तर : के. टी. पॉल

Q. 'आर्ट ऑफ लिविंग' आन्दोलन का प्रसार भारत और विदेशों में कौन कर रहे हैं?
उत्तर : श्री रविशंकर

Q. 'एशियाई विकास बैंक' का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर : मनीला (फिलीपींस)

Q. जापान में कब से सैनिक सेवा आनिवार्य कर दी गई?
उत्तर : 1872

Q. 'मेरा जीवन ही मेरा संदेश है' वाक्य किस राजनेता की जयंती पर जारी एक विशेष डाक टिकट पर अंकित है?
उत्तर : महात्मा गांधी

Q. शिवाजी का अंतिम विजय अभियान कौन-सा था ?
उत्तर : कर्नाअक अभियान

Q. दिल्ली में अधिक वार्षिक तापान्तर का क्या कारण है?
उत्तर : समुद्र से अधिक दूरी

Q. सूर्यताप पृथ्वी पर किस प्रकार के ऊष्मा संचार माध्यम से आता है?
उत्तर : विकिरण

Q. अलाउद्दीन खिलजी ने अपनी राजधानी कहाँ बनवाई ?
उत्तर : सिरी

Q. पाकिस्तान का राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है?
उत्तर : 23 मार्च

Q. शेयरों की डिलीवरी और उनका भुगतान खरीद करने के दिन अथवा अगले दिन करने को क्या कहा जाता है?
उत्तर : स्पॉट ट्रेडिंग

Q. एग्रीकल्वर किस भाषा का शब्द है ?
उत्तर : लैटिन भाषा

Q. किस अनुच्छेद में समान न्याय और निःशुल्क विधिक सहायता की व्यवस्था है?
उत्तर : अनुच्छेद 39 (क)

और नया पुराने