25+ General Knowledge Question In Hindi For Competitive Exam SSC, Police, UPSC, IAS, IPS, IFS, SSC CGL, CHSL, Clerk, Banking jobs, RRB, ALP, NTPC, State PSC.
Q. कार्बन डेटिंग पद्धति का उपयोग किस चीज के उम्र निर्धारण में होता है?
उत्तर : लकड़ी
Q. किस सिक्ख गुरु अमृतसर नगर की स्थापना की?
उत्तर : श्री गुरु रामदास
Q. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण अस्तित्व में आया?
उत्तर : 1995
Q. भारत में कुल श्रमशक्ति का कितना प्रतिशत भाग असंगठित क्षेत्र में ही कार्यरत है?
उत्तर : 94 प्रतिशत
Q. राष्ट्रपति ने सर्वप्रथम अनुच्छेद 352 के अन्तर्गत संकटकालीन आपात की घोषणा किस वर्ष की थी ?
उत्तर : 1962
Q. भारत में टेलीविजन की शुरुआत कब हुई?
उत्तर : 15 सितम्बर, 1959
Q. राष्ट्रपति ने सर्वप्रथम अनुच्छेद 352 के अन्तर्गत संकटकालीन आपात की घोषणा किस वर्ष की थी ?
उत्तर : 1962
Q. जम्मू-कश्मीर में विधान परिषद के सदस्यों की संख्या कितनी है?
उत्तर : 36
Q. भारत के किस प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पहुंचने हेतु बस से यात्रा की थी?
उत्तर : अटलबिहारी वाजपेई
Q. 'राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र' कहां स्थित है ?
उत्तर : मानेसर
Q. सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना कब प्रारम्भ की गयी?
उत्तर : 23 दिसम्बर, 1993
Q. 'द वल्र्ड विनीथ फिट' बैडमिंटन के किस कोच की जीवन कथा है ?
उत्तर : पी. गोपीचंद
Q. लोकसभा सचिवालय किसके अधीन कार्य करता है?
उत्तर : लोकसभाध्यक्ष
Q. किस भारतीय शासक ने आधुनिक तर्ज पर विदेशों में अपना दूतावास खोला था?
उत्तर : टीपू सुल्तान
Q. 'विश्व हिंदी दिवस' कब मनाया जाता है ?
उत्तर : 10 जनवरी
Q. क्लोरोफिल में कौन-सा धातु आयन पाया जाता है ?
उत्तर : मैग्नीशियम
Q. रचनाकार स्टेनली का मुख्य कॉमिक पात्र कौन है?
उत्तर : स्पाइडरमैन
Q. यूरोपीय यात्री हॉकिन्स, विलियम फिन्व, सर टॉमस रो एवं एडवर्ड टैरी किस मुगल बादशाह के दरबार में आए थे?
उत्तर : जहांगीर
Q. किस अंदोलन के दौरान सबसे बड़ा कृषक छापामार युद्ध देखने को मिला?
उत्तर : तेलंगाना आंदोलन
Q. वह लोक सभा स्पीकर कौन थे, जो बाद में भारत के राष्ट्रपति हुए?
उत्तर : नीलम संजीव रेड्डी
Q. धातु के प्रकाशीय गुणों के अध्ययन करने में किसका उपयोग किया जाता है?
उत्तर : पोलराइड
Q. 1° देशांतर की सर्वाधिक दूरी कहां पर होगी?
उत्तर : विषुवत रेखा
Q. परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
उत्तर : विखंडन सिद्धांत
Q. अंतिम मुगल बादशाह कौन था ?
उत्तर : बहादुरशाह द्वितीय
Q. घोंसला बनाने वाला एकमात्र सांप कौन-सा है?
उत्तर : किंग कोबरा
Q. प्रथम पंचवर्षीय योजना में कितने रुपये व्यय करने की व्यवस्था की गई थी ?
उत्तर : 2378 करोड़
Q. सिक्ख धर्म की स्थापना किसने की ?
उत्तर : गुरु नानक
