Top GK Questions With Answer In Hindi

Top GK Questions With Answers in Hindi For Competitive Exam SSC, Police, UPSC, IAS, IPS, IFS, SSC CGL, CHSL, Clerk, Banking jobs, RRB, ALP, NTPC, State PSC.


Q. भारत में पाए जाने वाले लौह का अधिकांश भाग किस गुणवत्ता का है?
उत्तर : हेमेटाइट और मैग्नेटाइट

Q. भारत में पहली बार सोने के सिक्के किस वंश द्वारा जारी किए गए थे?
उत्तर : कुषाण

Q. एक सदनीय विधानमंडल को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : विधानसभा

Q. वित्त आयोग के सदस्यों की नियुक्त कौन करता है?
उत्तर : राष्ट्रपति

Q. किस काल में "संस्कृत साहित्य का स्वर्ण काल" कहा जाता है ?
उत्तर : गुप्त काल

Q. प्रथम बार मंगल ग्रह पर कौन-सा अंतरिक्ष यान उतरा था ?
उत्तर : वाइकिंग 1

Q. यदि वायुमंडल न हो तो पृथ्वी से आकाश किस रंग का दिखाई देगा?
उत्तर : काला

Q. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे ?
उत्तर : डॉ. एस. राधाकृष्णन

Q. जुते हुए खेत के साक्ष्य कहा मिले हैं?
उत्तर : कालीबंगा

Q. अप्पन मेनन पुरस्कार किस क्षेत्र में से संबद्ध हैं?
उत्तर : पत्रकारिता

Q. स्वचालित इंजनों में से किसे हिमनिरोधी के रूप में प्रयुक्त किया जाता है?
उत्तर : एथिलीन ग्लाइकॉल

Q. भारत का सबसे पुराना रेलवे जोन कौन-सा है?
उत्तर : मध्य रेलवे एवं पश्चिम रेलवे

Q. मिरगी की औषधि किस लाइकेन से प्राप्त होती है?
उत्तर : परमेलिया

Q. तांबे के सर्वाधिक सिक्के किस वंश के शासकों ने जारी किए?
उत्तर : कुषाण शासकों

Q. अप्पन मेनन पुरस्कार विजेता को कितनी राशि प्रदान की जाती है?
उत्तर : एक लाख रुपये

Q. पूर्व में वित्त मंत्री रह चुके कितने व्यक्तियों ने भारत के राष्ट्रपति पद को सुशोभित किए?
उत्तर : दो

Q. मुथैया मुरलीधरन किस देश के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी हैं?
उत्तर : श्रीलंका

Q. मातृदेवी 'उमा' का नाम किसके सिक्कों पर अंकित है?
उत्तर : कुषाण

Q. साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार के बाद सबसे बड़ा पुरस्कार कौन-सा है ?
उत्तर : मान बुकर पुरस्कार

Q. 13वीं सदी के अंत में किस वेनिस यात्री ने पाण्ड्य राज्य की यात्रा की थी?
उत्तर : मार्को पोलो

Q. 'स्वांग' किस राज्य से संबद्ध प्रसिद्ध लोकनृत्य है?
उत्तर : हरियाणा

Q. केन्द्र सरकार द्वारा 'अंत्योदय अन्न योजना' कब प्रारम्भ की गयी ?
उत्तर : 25 दिसम्बर, 2000
और नया पुराने